धमतरी। धमतरी पुलिस यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज पीएम श्री स्कूल बठेना धमतरी में पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें उनि. खेमराज साहू एवं यातायात स्टॉफ के द्वारा उपस्थित 400 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर व पाम्पलेट दिखाकर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बतायें कि छात्र-छात्राओं को यातायात सड़क संकेतों, जेब्रा कासिंग, रोड मार्किंग एवं यातायात सिग्नलों की जानकारी देते हुए बताया कि चौक चौराहों पर पहुंचने के दौरान यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया।
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए स्वयं के परिजन एवं पड़ौसियों को सफर के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, मोबाईल फोन का प्रयोग करते, ओवरस्पीड, मालयान में सवारी नही बिठाने, बिना डायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाने बताने बताया गया।
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सदर मार्ग में यातायात व्यवस्था बनाने हमराह स्टॉफ के घड़ी चौक से कचहरी ढलान तक पैदल पेट्रोलिंग किये पेट्रोलिंग के दौरान मार्ग में ठेला पसरा लगाकर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को मार्ग किनारे ठेला पसरा लगाकर व्यवसाय करने समझाईश दिया गया। साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामान को मार्ग तक फैलाकर रखने वाले दुकानदारों को समझाईश देते हुए मौके पर ही सामानों को दुकान के अंदर कराया गया। दुकानों के बाहर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया गया, साथ ही दुकानदारों को दोबारा दुकान के बाहर सामान नही रखने ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित खड़े कराने हिदायत दी गई।
पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान घड़ी चौक के पास दीये बेच रहे उदास बुजुर्ग व्यापारी से चर्चा कर दीये बिक्री होने के संबंध में पूछा गया, जिससे व्यापारी द्वारा दीये बिकी नही होने की जानकारी देने पर मानवता का परिचय देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा व्यापारी के उदास चेहरे में मुस्कान लाने हेतु का मदद करते हुए दीये खरीदे।
यातायात पुलिस सभी व्यापारीगण से अपील करती है, कि अपने दुकान का सामान सड़क में फैलाकर न लगाये, लघु व्यापारी ठेला, पसरा, को मार्ग में लगाकर व्यवसाय न करें, यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।
उक्त कार्यक्रम में पीएम.श्री स्कूल के प्राचार्य नागेन्द्र पाण्डेय, आर.के. साहू, लीना जेठवा, मोलेन्द्र, अमित कुलदीप, जसप्रीत छाबड़ा, दीपक साहू, नीता नेताम, टीनम देवांगन, साधना साहू, रेश्मा साहू, दीपामाला आहुजा, विभा वर्मा, संगीता अग्रवाल, आदित्य पाठक सहित पीएम श्री स्कूल के 400 छात्र-छात्राओं उपस्थित रहें।