मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. जिले की आबकारी विभाग ने मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। विभाग ने 14 किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है , जब्त गांजा की कीमत 140000 रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर द्वारा हमराह आबकारी स्टाफ के साथ रवाना होकर आरोपी के संबंध में जानकारी देकर बताए हुए स्थान पर उपस्थित होने कहा। गवाहों के सहमति के पश्चात रेलवे स्टेशन महासमुन्द पहुंचकर सूचना से अवगत करा कर आर. पी. एफ .थाना महासमुन्द को सूचित कर संयुक्त रूप से महासमुन्द रेल्वे प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 में मुखबिर के बताए अनुसार ट्रॉली बैग के साथ एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश में खड़ा था । जिसे पूछे जाने पर अपना नाम मिथुसिल सागर पिता सनत सागपुवह जवाहर नगर,जयपुर , राजस्थान का निवासी होना बताया। उक्त संदेही व्यक्ति को मुखबिर सूचना पर तलाशी हेतु सहमत होने पर अपने पास रखे भूरे रंग के ट्रॉली बैग में 08 पैकेट पीले रंग पॉलीथिन में 8 kg एवं एक सफेद रंग के पॉलीथिन में 1 kg तथा 5 हरे रंग के प्लास्टिक पॉलीथिन में 5 kg,कुल मात्रा 14 kg मादक पदार्थ बाजार मूल्य 140000 रू.को मौके पर परीक्षण करने पर गांजा होना सिद्ध होना पाया जाने पर आरोपी को एनडीपीएस की धारा 20 (ख)(ii)(B) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।