अलग अलग जगहों पर जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी। अलग अलग जगहों पर जुआ खेलते 15 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 11300 रुपए एवं 3 बंडल ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध चौकी बिरेझर एवं करेली बड़ी द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भैसबोड़ दुर्गा मंच के पास जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम भैस बोड़ दुर्गा मंच के पास जुआ ताश खेल रहे साहिल कंवर, किशन ढीवर, नरसिंग साहू को पकड़ा। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 1260 रूपये एवं ताश पत्ती जब्त किया।

इसी प्रकार पुलिस चौकी बिरेझर ने मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम मड़ेली बाजार चौक के पास ताश जुआ खेल रहे प्रकाश कुमार मारकण्डे, योगेश डहरिया, सतीश बैस, दिलीप साहू, भगत राम साहू और अर्जुन साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 3120 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया। जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की गई ।

वहीं पुलिस चौकी करेली बड़ी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खट्टी शिव चौक के पास ताश जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम खट्टी शिव चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियों भंवर लाल साहू, नन्द कुमार साहू, जागेश साहू, गोविंद सोनकर, ऋषभ कुमार साहू और उमेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से नगदी 5,920 रूपये और ताश पत्ती, एक सफेद प्लास्टिक बोरी व 5 पेन्सिल टार्च जब्त किया गया।

Leave a Comment

Notifications