रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 26 अक्टूबर को रायपुर जिले के खरोरा में लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 26 अक्टूबर को सवेरे साढ़े दस बजे रायपुर से खरोरा के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे 11 बजे खरोरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। श्री साव वहां नगर पंचायत खरोरा के विभिन्न विकास कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 12 बजे खरोरा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री साव दोपहर साढ़े 12 बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।