Dhamtari : पांच अलग- अलग जगहों पर जुआ ताश खेल रहे 26 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस थाना भखारा,थाना सिहावा एवं थाना कुरूद ने पांच अलग- अलग जगहों पर जुआ ताश खेल रहे 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से नगदी 78025 रुपए एवं 5 पैकेट ताश पत्ती जब्त किया गया है। जुआरियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं थाना सिहावा एवं कुरूद ने धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना भखारा ने मुखबिर के बताये जगह जाकर महावीर चौक कोलियारी के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों नितीश कुमार, विकास कुमार साहू, सुखदेव साहू, प्रदीप कुमार ध्रुव, खोमन साहू और पारसमणी निषाद को पकड़ा। जुआरियों के पास से नगदी 10,800 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध थाना भखारा में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इसी प्रकार थाना भखारा ने मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम गुजरा साहू समाज भवन के पास आम जगह पर ताश खेल रहे गेवेन्द्र उर्फ लक्की, रविन्द्र कुमार साहू, सीताराम साहू और जीवन लाल साहू को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से नगदी 4000 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया गया।

वहीं थाना सिहावा ने मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम सोनामगर धान मंडी चबुतरा के पास ताश खेल रहे किशन दास मानिकपुरी और शैलेंद्र नेताम को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से नगदी 1,050 रुपये एवं 52 ताश पत्ती जब्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इसी प्रकार थाना सिहावा ने मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम भुरसीडोंगरी प्रदीप साहू के घर के पास ताश खेल रहे तस्वीर नाग, लक्ष्मण साहू, शेखर साहू, रोहित बंजारे, दिलीप अरकरा, चंदूलाल चोपडा, ओमप्रकाश यादव, जितेन्द्र तिवारी, आशुतोष टण्डन और प्रदीप कुमार साहू को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से से नगदी 59 050 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध थाना भखारा में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

वहीं थाना कुरूद ने मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम बंजारी सतनामी पारा रंग मंच के पास आम जगह पर ताश खेल रहे देवनाथ टण्डन, सोहन बारले, हेमराज और सतीष भारती को पकड़ा। आरोपियों के पास से नगदी 3,060 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

 

Leave a Comment

Notifications