धमतरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी ने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर जिले के आदतन अपराधी हेमंत सिंह उर्फ बिट्टू राजपूत पिता सातम सिंह राजपूत को 01 वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। धमतरी पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त पूर्व में 05 अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही किया जा चुका है।
हेमंत सिंह उर्फ बिट्टू राजपूत के विरुद्ध विगत कुछ वर्षों से लगातार मारपीट, गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी देने ,चोरी, आर्म्स एक्ट एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध है।
जिला दण्ड अधिकारी का प्रा.कं.-544/ वाचक/ जिला दण्ड./2024 धमतरी,28.10.24 के तहत जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा, हेमंत सिंह उर्फ बिट्टू राजपूत पिता सातम सिंह राजपूत को 28.10.2024 से आगामी 01 वर्ष के लिये जिला धमतरी एवं समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश दिया गया है।




