धमतरी। आमातालाव रोड, इंडोर स्टेडियम में बटंची चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25(1-ख) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो आमातालाव रोड स्थित इंडोर स्टेडियम के पास अपने हाथ में एक लोहे का हथियार धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मोह.अबरार उर्फ रेहान को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार लोहे का चाकू जब्त किया है।