एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण और फसल चक्र परिवर्तन पर आधारित नाट्य की दी आकर्षक प्रस्तुति
धमतरी। जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को अनेक कार्यक्रमों की झड़ी लगी, जिसमें मांदरी नृत्य, जल जगार और फसल चक्र पर आधारित बहरूपिया नाटक, पंडवानी और छत्तीसगढी फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आरंभ में जय गढ़िया बाबा लोक मंादरी के कलाकारों ने आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाते हुए आकर्षक सामूहिक मांदरी नृत्य प्रस्तुत किया जो एक आकर्षण का केन्द्र बना।
वनांचल नगरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य के माध्यम से जल संरक्षण और फसल चक्र परिवर्तन को दर्शाया। नृत्य के बोल में बचाओ बहाओ न जल दर्शकों को जल के महत्व पर संदेश दिया। साथ ही ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन और नगदी फसल लेने हेतु बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जय मां दुर्गा पंडवानी पार्टी द्वारा महाभारत के भाग पर पंडवानी की आकर्षक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के भक्ति, छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति, जिससे सुनकर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया और गीतों की धुन पर झूमे। कार्यक्रम में खरतुली स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य और सरहुल लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं दिव्यांग बच्चों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त ने किया।