गांजा तस्करी कर रहे 2 आरोपी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी पुलिस बिरेझर चौकी एवं सायबर टीम ने मोटर साइकिल में गांजा तस्करी कर रहे 2 आरोपी एवं गांजा खरीदने वाले भंडारा महाराष्ट्र के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 28 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 2,80,000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन, दो मोबाईल और नगद 300 रूपये भी जब्त किया हाय है। आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति टीव्हीएस राइडर स्पोटर्स मोटर साइकिल में गांजा परिवहन करते ग्राम मौरीकला की ओर से ग्राम कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार एक लाल रंग की स्पोटर्स मोटर सायकल में दो व्यक्ति आलेखुंटा की ओर से आते हुये देखकर मोटर साइकिल को रोका। मोटर साइकिल में दो व्यक्ति बलराम चन्द्राकर एंव विक्रम बघेल मिले। बोरी में रखे समान के संबंध में पूछने पर बोरी में गांजा होना स्वीकार किया। संदेही बलराम व विकम बघेल के संयुक्त कब्जे के दो प्लास्टिक बोरीयों की तलाशी लिया गया, दोनो बोरियों में भूरे रंग का गांजे जैसा पदार्थ भरा मिला।
पूछताछ में संदेही बलराम चन्द्रकार एंव विकम बघेल ने मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने उड़ीसा से गांजा लाना व भण्डारा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुमार ठाकरे एंव उसके साथी मयंक यादव को देने ले जाना बताया। अनिल कुमार ठाकरे एंव उसका साथी मयंक यादव पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच ढाबे के पास इंतजार करना बताने पर पर मौके से तत्काल पुलिस की टीम रवाना किया गया। संदेही बलराम चन्द्राकर एवं विकम बघेल के संयुक्त कब्जे से बरामद समरस शुदा मादक पदार्थ जैसे गांजा को 02 नग प्लास्टिक बोरियों मे तौलने पर पहले बोरी में 11 किलो ग्राम एवं दूसरे बोरी में 17 किलो ग्राम कुल जुमला 28 किलोग्राम मादक पदार्थ जैसे गांजा होना पाया गया।

Leave a Comment

Notifications