Kurud : जीवन को व्यवस्थित करना ही जीवन प्रबंधन – रामदयाल साहू

कुरुद। संत गुरु घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद की रासेयो शिविर ग्राम भैंसमुंडी में चल रहा है। शिविर में सुबह स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा, नशामुक्ति और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में किवं प्रबंधन विषय पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षिका मंजुलता साहू ने कहा कि यदि आपने अपने समय को मैनेज कर लिया तो सफलता को अपनी मुठ्ठी में कर लिया, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। हर व्यक्ति की परिस्थितियां अलग होती है। हर परिस्थिति में यदि हम अपने आपको जानना सीख गए तो आगे बढ़ना सीख जाएंगे।

वक्ता और व्याख्यता रामदयाल साहू ने कहा कि जीवन को व्यवस्थित करना ही जीवन प्रबंधन है। गौरैया पक्षी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक पक्षी अपने जीवनचर्या को व्यवस्थित रूप से रखते है, इसलिए उनके जीवन में न कष्ट है न दुःख है न ही समस्याएं रहती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के पास दिमाग है, इसलिए जीवन की सारी समस्याएं हमारे पास है और हम इसे व्यवस्थित करने की उधेड़बुन में लगे रहते है।

Leave a Comment

Notifications