धमतरी। ग्राम भाठागांव ओवर ब्रिज के बीच नेशनल हाईवे 30 में चाकू दिखाकर मोबाईल,पैसा,एटीएम कार्ड लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट किए सैमसंग कंपनी का मोबाईल व एटीएम,प्रयुक्त रॉयल इनफिल्ड बुलेट एवं चाकू जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमलेश साहू व उनके साथी आकाश के साथ अभनपुर से वापस अपने गांव जाते समय ग्राम भाठागांव ओवर ब्रिज के बीच नेशनल हाईवे 30 में 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक सैमसंग कंपनी के मोबाईल, एक नेक बैंड व पर्स में रखे 120 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड को लूटकर ले जाने की लिखित रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
धमतरी पुलिस,कुरूद पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए आस पास एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर लगातार पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर से सुचना मिली की दो व्यक्ति एक बिना नंबर के रॉयल इन फिल्ड में बस स्टैण्ड कुरूद तरफ घुम रहे है की सूचना पर रवाना होकर बस स्टैण्ड के पास पहुंचकर दो संदेही गौरव उर्फ बंठा यादव एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना पाये जाने पर उनको गवाहों के समक्ष आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को पूछताछ कर कथन लिया गया।
आरोपी गौरव उर्फ बंठा यादव के द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार, काटेदार चाकू एवं विधि से संघर्षरत बालक रोहन कुमार जांगडे से सैमसंग कंपनी का मोबाईल व बिना नंबर रॉयल इनफिल्ड बुलेट मो०सा० को पेश करने पर समक्ष गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपी गौरव उर्फ बंठा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। तथा विधि से संघर्षरत बालक को सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर मान.किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया जा रहा है।