विधायक अजय चंद्राकर ने किया इंटर कॉलेज खेल समारोह का शुभारंभ

कुरूद। कभी चर्रा कुरूद का धरसा मार्ग आज बना चर्रा एजुकेशन रोड जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और जहां हम है एग्रीकल्चर कॉलेज मौजूद हैं। उन्होंने निरंतरता को ही विकास बताते हुए कहा कि कुरूद में सबसे ज्यादा यू जी और पी जी सब्जेक्ट वाला पीजी कॉलेज है, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आई टी आई, बी ए एल एल बी कॉलेज है। और बी एड कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज को भी स्वीकृति मिल चुकी है भखारा में जल्द ही लाइवलीहुड कॉलेज खुल जाएगा। जिससे कुरूद शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में नंबर एक पर पहुंच जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधि के कर्तव्य को बताते हुए कहा कि विधायक या किसी अन्य पद में जीत जाना और पद का उपयोग करना राजनीति नहीं है बल्कि जनता ने आपको चुनकर महती आशा जो संजोई है उस पर खरा उतर कर क्षेत्र को नए नए क्षेत्र में विकसित करना ही एक नेता की जिम्मेदारी होती है। उक्त वक्तव्य कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने साउथ जोन स्पोर्ट मीट के अवसर पर कही।

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र चर्रा कुरूद में आज इंटर कॉलेज खेल समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर के विशेष उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्री चंद्राकर ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है यह आपको अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लगाने का है एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि कभी भी अवसाद में न जाए मनु भाकर जो बार-बार असफल होती रही लो। फिर भी उन्होंने अपने प्रयासों के दम पर ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज जीत कर एक इतिहास कायम किया और लोगों के लिए एक आइकॉन बनी। बचपन से ही जेवेलिन थ्रू के कड़े अभ्यास के बाद नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रू के ओलंपिक विजेता बने। ऐसे ही आप सभी अपनी प्रतिभा को अपने हुनर को जमाने के सामने लाए। उन्होंने सपने हमेशा बड़े देखने की बात कहते हुए कि मैं भी बड़ा सपना देखता हूं कि कुरूद का जी डी पी टॉप पर पहुंचे और कुरूद के शैक्षणिक केंद्र से लेकर, स्पोर्ट्स ग्राउंड तथा अन्य मंच इसे नंबर एक पर पहुंचाएंगे।
एग्रीकल्चर कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर चर्रा में साउथ जोन स्पोर्ट्स मीट में नारायणपुर, कांकेर, पखांजूर , जगदलपुर और धमतरी – कुरूद एग्रीकल्चर कॉलेज के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस तीन दिवसीय खेल समारोह में वालीबाल, टेबलटेनिस, बैडमिटन, खो खो कबड्डी और एथलेटिक होगा। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर, प्रसन्ना नायडू,एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन श्री जॉनसन,विनोद नेताम स्पोर्ट टीचर गोपाल साहू, खिलेन्द्र साहू, चोवा साहू, सुनील सिन्हा, सनत सोनवानी, सतीश साहू, जगत पति देव, संदीप सिन्हा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Notifications