Kanker : एकीकृत किसान पोर्टल में अब कृषकों का पंजीयन 25 नवम्बर तक

SHARE:

कांकेर। ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन तथा पंजीकृत फसल, रकबे की पंजीयन की तिथि 25 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। ज्ञात हो कि राजस्व ग्राम वनाधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के कुछ कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन पूर्व वर्ष की तुलना में शेष रहने की जानकारी दी गई है, जिसके परिपेक्ष्य में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने तथा इसी प्रकार संस्थागत, रेगहा, बटाईदार, लीज और डुबान क्षेत्र के कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन शेष रहने पर अतिरिक्त समय देने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें