राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुये चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी के राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुये चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 373640 रूपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण वर्मा ने रिसाईपारा धमतरी स्थित अपने ज्वेलरी दुकान से चांदी का जेवरात, बैटेक्स के सामान एवं नगदी रकम 17000 रुपये चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 438/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड धमतरी के पास संदेही आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान को पकड़कर पुछताछ की। जिसमें संदेही ने 8 नवंबर की दरम्यानी रात्रि में राधेकृष्ण ज्वेलरी दुकान रिसाईपारा धमतरी के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण एवं नगदी रकम 17000/- रूपये को चोरी करना स्वीकार कर लिया । आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण कुल जुमला कीमती 373640/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी को थाना सिटीकोतवाली धमतरी के अपराध धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications