धमतरी। श्रम विभाग द्वारा स्वच्छता दीदीयों का श्रम पंजीयन एवं सेफ्टी किट के साथ ही श्रमिकों के पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में संबंधित प्रथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविरां का आयोजन किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 26 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमदी, अमलाडोंगरी, भटगांव में शिविर लगाया जाएगा। वहीं 27 नवम्बर को सीएचसी कुरूद, भखारा, पीएचसी चटौद, कोर्रा, 28 नवम्बर को पीएचसी हसदा, करेली बड़ी, मेघा और 29 नवम्बर को पीएचसी बेलरगांव, गट्टासिल्ली, सांकरा और पीएचसी सिहावा में शिविर लगाया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।