संबंधित किसानों को राशि का किया जा रहा लगातार भुगतान
धमतरी। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों के जरिए अब तक एक लाख 28 हजार 364 पंजीकृत किसानों में से 18 हजार 578 किसानों का कुल 80,024.40 मीट्रिक टन धान की खरीदी गई, जिका मूल्य 184.58 करोड़ रूपया है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि संबंधित किसानों को राशि का भुगतान प्रतिदिन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी सुव्यवस्थित रूप से की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने यह भी बताया 27 नवम्बर के धान खरीदी के लिए 3 हजार 250 किसानों का टोकन एक लाख 43 हजार 574 क्विंटल धान खरीदी के लिए जारी किया गया है।