Dhamtari : यातायात पुलिस ने काम्पटेक महाविद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

धमतरी। पुलिस,यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज काम्पटेक महाविद्यालय धमतरी एवं शास. उच्च०मा०वि कुर्रा में पहुंचकर यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें काम्पटेक महाविद्यालय में उनि. खेमराज साहू उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर व पाम्पलेट दिखाकर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बतायें कि जब भी आप दो पहिया वाहन चलाये तो अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें हेलमेट उपयोग करने से सड़क दुर्घटना की घटना अगर आप के साथ घटित होती है, तो आपको सिर में गंभीर चोट नही आयेगी और आपकी जान बच जायेगी, इसी प्रकार मार्ग में सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमों का पालन हमेशा करना है, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाना है, मार्ग में झुंड में नही चलना है, मार्ग में हमेशा दॉये बॉये देखकर मार्ग पार करना है, मार्ग के हमेशा बॉये ओर किनारे में चलना है, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी नही चलना है, चालक व पीछे में सवार दोनो व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना है, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाना है, तीव्र गति से वाहन चलाते हुए असुरक्षित ओव्हरटेक नही करना है, बड़ी वाहनों को उचित स्थान मिलने पर ही ओव्हरटेक करना है, ओव्हरटेक करते समय हॉर्न का इस्तेमाल करना है,मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन चालन नही करना, सड़क में लगे सिग्नलों, संकेतात्मक, सूचनात्मक चिन्हों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर दिये, शास. उच्च०माध्य० विद्या कुर्रा में सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा छात्र-छात्राओं को शहर में लगे सिग्नल के संबंध में जानकारी देकर बतायें कि शहर के चौक में तीन प्रकार का ट्राफिक सिग्नल लगा है जिसमें लाल, पीली एवं हरी लाईट लगी होती है।

लाल लाईट में रूकना होता है, पीला लाईट में तैयार होना या आधा रास्ते में होने से जल्दी रास्ता पार करना, हरी लाईट में चलना होता है, साथ ही स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन स्वयं करने एवं परिजन, रिश्तेदारों, पड़ौसियों को पालन हेतु प्रेरित करने बताकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में काम्पटेक महाविद्यायल 100 एवं शास. उच्च०मा०वि कुर्रा के 150 कुल 250 छात्र-छात्राओं सहित काम्पटेक महाविद्यालय डारेक्टर डॉ अरिष नामदेव, डॉ रानी रामदेव, संजय जगताप, केदार साहू, मनीष यादव, सीमा सोनी, शास. उच्च०मा०वि कुर्रा के प्राचार्य बी.आर. साहू, शिक्षिका के. साहू, आर. तिर्की, सी. गंधर्व, नीतू साहू, निर्मल कुमार, आर. के. दीवान, एम. के. सिन्हा, एम. के. साहू, एच. के. साहू, यातायात से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, आर प्रमोद साहू, ताराचंद बंजारे उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Notifications