धमतरी। जिलाबदर हुए निगरानी बदमाश गिरधर बारले उर्फ बंटी को छाती में घुमते पुलिस कुरूद पेट्रोलिंग ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी को 1 वर्ष के लिए जिला बदर किये जाने के बाद भी छाती में ही घूम रहा था। आदतन अपराधी गिरधर बारले उर्फ बंटी को 06-08-24 को जिला बदर किया गया था।
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा गुंडा बदमाशों के उपर नजर रख कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में थाना कुरुद को मुखबिर से सुचना मिली कि थाना कुरूद क्षेत्र का निगरानी बदमाश जिला बदर गिरधर बारले उर्फ बंटी बिना अनुमति के धमतरी जिला में प्रवेश कर अपने गांव छाती मंडी चौक के पास घूम रहा है। सुचना पर बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। बदमाश गिरधर बारले के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को धारा 223(ए) बीएनए० एवं छ.ग.जन सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 06/08/24 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।