धमतरी फ्लेक्स एवं प्रिंटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन, जागेंद्र साहू चुने गए अध्यक्ष

SHARE:

धमतरी। धमतरी में आज धमतरी फ्लेक्स एवं प्रिंटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में रायपुर इंद्रसागर ट्रेडर्स के संचालक अनिल कुंडलियां, महासमुंद जिले के प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सोनी एवं राजिम क्षेत्र के प्रिंटर संगठन के अध्यक्ष डी.के. साहू  साहेब रेस्टोरेंट धमतरी में उपस्थित थे । बैठक में महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चाएं हुई, जिसमें मुख्यरूप से संगठित होने का महत्व संगठन के विस्तार, डिफॉल्टर लोगों से पेमेंट वसूली एवं संगठन में पदाधिकारी के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। जिसमें नए पदाधिकारी के तौर पर सर्वसम्मति से धमतरी जिला फ्लेक्स एवं प्रिंटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेंद्र पिंकू साहू वर्षा फ्लेक्स प्रिंटिंग रुद्री, उपाध्यक्ष अनूप यादव अनूप आर्ट्स कुरूद, सचिव राजीव साहू राजीव कंप्यूटर्स नगरी, सहसचिव हेमंत साहू शंभू फ्लेक्स भखारा, कोषाध्यक्ष भूपेंश साहूजी धमतरी , मीडिया प्रभारी रामचंद्र देवांगन मारुति फ्लेक्स धमतरी को बनाया गया।

इस अवसर पर अनिल कुंडलियां, पंकज सोनी जी , डीके साहू, संरक्षक संजय डागौर, अध्यक्ष जागेंद्र साहू, उपाध्यक्ष अनूप यादव, सचिव राजू साहू, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी रामचंद्र देवांगन सहित धमतरी जिले के 23 फ्लेक्स प्रिंटर्स व्यापारी बैठक में शामिल हुए।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें