Dhamtari : श्रमिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 19 दिसम्बर तक

धमतरी… सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज से आगामी 19 दिसम्बर तक जिले में श्रमिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 9 दिसम्बर को कुरूद के कोसमर्रा, 10 दिसम्बर को नगरी के बगरूमनाला, 11 दिसम्बर को मगरलोड के बेलरदोना, 12 दिसम्बर को नगरी के राजपुर (कमारपारा), 13 दिसम्बर को धमतरी के अछोटा, 14 दिसम्बर को नगरी के नवागांव कसपुर, 15 दिसम्बर को कुरूद के सकरी, 16 दिसम्बर को भोथली, 17 दिसम्बर को धमतरी के आमदी, 18 दिसम्बर को कुरूद के भखारा और 19 दिसम्बर को मगरलोड के सिंगपुर में श्रमिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications