धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धीवर समाज धमतरी परगना के प्रथम न्यायाधीश खिलावन रिगरी सुपुत्र स्व. डेरहाराम रिगरी, निवासी ब्राह्मणपारा धमतरी जो कि छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च न्यायालय बिलासपुर में पदस्थ है। उनका रजिस्ट्रार के पद पर पदोन्नति हुई है। उनकी सुपुत्री भावना रिगरी का सिविल जज के लिए चयन होने से धीवर समाज में हर्ष है। इस तरह समाज की प्रतिभाओं का उच्च पदों पर चयनित होने से समाज के युवाओं में उत्साह, जोश एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ है।
धीवर समाज के प्रदेश महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, अध्यक्ष नर्मदा जगबेड़हा ने रिगरी परिवार की इस दोहरी सफलता पर हर्ष जताते हुए इसे समाजजनों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा विगत 40 सालों से समाज के छात्र-छात्राओं एवं पालकों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका आज सुखद परिणाम भी दिख रहा है। समाज के युवाओं में बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे नीट,जेईई, यूपीएससी, इंजीनियरिंग आदि में सफल होने के लिए होड़ मची हुई है। बच्चों में कंपीटीशन की भावना बड़ी है। समाज में हर तरफ उच्च शिक्षा के लिए जागरूकता बढ़ती जा रही है। बता दें कि गत दिनों बनियापारा के संजय धीवर यूपीएससी परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बने। डॉक्टर सौरभ धीवर एमबीबीएस के बाद एमएस (सर्जन) की पढ़ाई कर रहे हैं। टीएल मत्स्यपाल एनआईटी रायपुर में प्रोफेसर हैं। सत्यम निषाद बैंक मैनेजर है। शुभम मत्स्यपाल एमबीबीएस पूर्ण कर आगे की तैयारी कर रहे हैं। वासु नाग बीएएमस बेंगलुरु में अध्ययन कर रहे हैं। श्रद्धा मत्स्यपाल, विवेक धीवर एवं राहुल हिरवानी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पूजा मत्स्यपाल भारत देश के सबसे बड़े एनआईटी कॉलेज में अध्यनरत है। ओंकार एवं सूर्या धर्मगुड़ी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर भी समाज में है। इसी तरह समाज के अनेक छात्र-छात्राएं आगे बढ़ने के लिए कड़ी परिश्रम कर रहे है, जिन्हें समाज की ओर से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर मार्गदर्शन करते रहते हैं।
भावना रिगरी के सिविल जज के रूप में चयनित होने पर संरक्षक होरीलाल मत्स्यपा, संध्या हिरवानी, आश धीवर, फिरोज हिरवानी, सोहन धीवर, सोनू नाग, दिलीप नाग, हेमंत मत्स्यपाल, अजय मीनपाल, कृष्णा हिरवानी, शिव ओझा, होमशंकर हिरवानी, यशवंत कोसरिया आदि ने कहा कि समाज समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें उचित मंच और प्रोत्साहन देने की है।