लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला सहित अन्य विधाओं में युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
धमतरी। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया। साथ ही विधायक धमतरी ओकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं कलेक्टर नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिभागी और जिलेवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित प्रतिभागितयों को बधाई देते हुए कहा कि शासन गठन का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है। इसके मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश में किया जा रहा है। यह मंच प्रतिभाओं के प्रदर्शन का मंच है। सभी प्रतिभागी अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियां आती हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि मेरा भारत युवा है। वर्ष 2047 तक भरत को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेरा भारत आगे बढ़ रहा है और अर्थव्यवस्था में मजबूत हो रहा है। उन्होंने युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक धमतरी ओंकार साहू ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को एक मंच पर लाने का अवसर है युवा उत्सव। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। वहीं विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम ने विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित होकर जिला स्तरीय युवा उत्सव में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर अपने गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करें। पारम्परिक खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अच्छा प्रदर्शन करें।
पूर्व विधायक रंजना साहू ने विकासखण्ड स्तर पर चयनित होकर जिला स्तरीय युवा उत्सव में पहुंचे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूरा-पूरा सहयोग कर रही है। इसके साथ ही महिला, युवाओं, विद्यार्थियों सहित सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं को हमेशा जीवन में बेहतर कर आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अतिथियों ने विज्ञान मेला, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, टेक्सआईल्स के संबंध में लगे स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम स्थान वेदप्रकाश एवं साथी धमतरी और द्वितीय स्थान हेमंत एवं साथ नगरी रहे। इसी तरह सामूहिक लोकगीत में धनेन्द्र एवं साथी धमतरी प्रथम, देविका एवं साथ कुरूद द्वितीय, व्यक्तिगत लोकनृत्य में ऐश्वर्या एवं साथी मगरलोड प्रथम, कल्याणी एवं साथी नगरी द्वितीय, व्यक्तिगत लोकगीत में पूनम एवं साथी धमतरी प्रथम और लोकेश्वरी ध्रुव एवं साथी मगरलोड द्वितीय स्थान पर रहे। कहानी लेखन में योगिता साहू कुरूद प्रथम, मधुराज सिन्हा धमतरी द्वितीय, चित्रकला में परमेश्वर साहू नगरी प्रथम, अवधराम कुरूद द्वितीय, कविता में अंकिता ध्रुव धमतरी प्रथम, कुन्ती साहू मगरलोड द्वितीय, विज्ञान मेला में प्रिया ढीमर धमतरी प्रथम, ट्विंकल साहू मगरलोड द्वितीय, विज्ञान मेला सामुहिक में टीम टेसला धमतरी प्रथम, कुमकुम एंड ग्रुप द्वितीय, हस्तशिल्प में रेश्मती निषाद धमतरी प्रथम, प्रियम यादव मगरलोड द्वितीय तथा कृषि उत्पाद में देवप्रसाद धमतरी प्रथम और सिया कृषि उत्पाद समिति कुरूद द्वितीय स्थान पर रहे। जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।