कुरुद। कुरुद के पूर्व विधायक लेख राम साहू ने कहा कि धान बेचने के लिए किसान परेशान है। किसान ही नहीं व्यापारी, महिलाएं, मजदूर और युवा भी परेशान है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी, चाकूबाजी, जुआ और नशाखोरी बेलगाम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का एक वर्ष का असफल कार्यकाल 13 दिसंबर को पूरा हुआ। इस एक वर्ष के कार्यकाल में कानून व्ववस्था सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। दूसरी ओर धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने से धान खरीदी बंद हो चुका है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार एक साल की उपलब्धि एवं सुशासन का जश्न मना रहा है। जबकि भाजपा सरकार ने चुनाव के समय घोषणा किया था कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदेंगे और एक किश्त में राशि का भुगतान करेंगे।
उन्होंने कहा कि धान बेचने के बाद सोसायटी के काउंटर से किसानों को 10 हजार रुपये नकद देंगे, लेकिन इस सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी कर 2300 रुपये प्रति क्विंटल में धान ख़रीद रहा है। केंद्र को मोदी सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रुपये बढ़ाया है। इन सबको मिलाकर धान का मूल्य 3100 रुपये से बढ़कर 3217 रुपये किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन अपने वादे से मुकरकर किसानों को 2300 रुपये ही दिया जा रहा है।