मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले मे धान उठाव और कस्टम मिलिंग की समीक्षा में जो राइस मिलर्स धान उठाव और कस्टम मिलिंग मे रूचि नहीं ले रहे । उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन एक्ट 2016 के तहत आज छापामार कारवाई की गई है। जिसके तहत संबंधित राईस मिल के धान चावल स्टॉक को सील किया गया एवं विद्युत कनेक्शन को भी काटा गया।कलेक्टर ने कहा कि जो राईस मिलर्स धान उठाव और कस्टम मिलिंग मे उदासीनता बरतेंगे उनके खिलाफ भविष्य मे ऐसे ही कारवाई जारी रहेगी।
Dhamtari : राशनकार्डों का नवीनीकरण 28 फरवरी 2025 तक
Hamar Dhamtari
mahasamund : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को
Hamar Dhamtari