धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी वनविभाग को बड़ी कामयाबी मिली है मुखबिर की सूचना ने लंबे समय से चल रहे अवैध सागोन की कटाई और चोरी कर घर में रखे लाखो के अवैध सागोन की स्लीपर को जप्त किया है जो करीब 2 घन मीटर के आस पास बताई जा रही है।
धमतरी नगरी सिहावा के ग्राम बिरगुड़ी रेंज के गढ़ीया पारा गांव में एक ग्रामीण के घर इतनी मात्रा में सागोन स्लीपर मिलने से इस बात से भी मुंह नही मोड़ा जा सकता की यहां जोरो से अवैध कटाई हो रही है इस बात में भी कोई दोराय नहीं की काला बाजारी भी ही रही हो। फिलहाल वनविभाग की टीम ने एक अच्छी कामयाबी हासिल की है। मामले की पता सजी करने पर डीएफओ कृष्णा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उड़न दस्ते की टीम भेजी गई है कार्यवाइ जारी है।




