Dhamtari : जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से नगदी 23,040 रूपये, 5 मोबाइल और ताश पत्ती जब्त किया गया है। जुआरियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 3(2)छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास जाकर रेड कार्यवाही कर ताश खेल रहे जुआरियों उत्तम प्रजापति निवासी ग्राम आमदी, कमलेश साहू ग्राम आमदी, हिरेंद् कुमार ग्राम आमदी, दिनेश कुमार ग्राम आमदी, तामेश्वर यादव ग्राम भिराई, जिला बालोद, नानक चंद मारकंडेय ग्राम पलारी जिला बालोद, विकास उर्फ चंद्र वैष्णव ग्राम पलारी जिला बालोद, गणेश साहू ग्राम पलारी जिला बालोद, प्रवीण साहू ग्राम पलारी जिला बालोद, जीवन लाल सिन्हा निवासी लोहरसी थाना अर्जुनी, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा ग्राम लोहरसी को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पाससे नगदी 23040 रूपये, 5 मोबाईल एवं ताश पत्ती जब्त किया गया।

Leave a Comment

Notifications