Mahasamund : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 10,850 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने उद्धोधन में भारत माता की, छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे के साथ प्रारम्भ किया। महासमुन्द की धरती में 12दिन में दूसरी बार आप सबका दर्शन का लाभ मिला है । 128 गांव के 10,850 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री गांव गरीब, किसान के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही सबके विकास के लिये कार्य कर रहे हैं । आज का स्वामित्व कार्ड वितरण से लोगों को लाभ होगा।वे सभी आज से जमीन के वास्तविक मालिक हो जाएंगे। जो 18 लाख आवास को रोका गया था उसे स्वीकृति भी मिल गयी है ।4 लाख आवास और स्वीकृति मिल गई है । ढाई एकड़ सिंचित,5 एकड़ असिंचित जमीन,15 हजार वार्षिक आय हो तो भी आवास योजना का लाभ ले सकते हैं ।
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, विधायक सम्पत अग्रवाल, सांसद रुप कुमारी चौधरी, पूर्व सांसद चुनीलाल साहु ,मंत्री टंकराम वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहु, पूनम चंद्राकर, डाक्टर विमल चोपड़ा व भाजपा के पदाधिकारियों भी मौजूद थे ।

Leave a Comment

Notifications