कृष्णा संगीत महाविद्यालय के पीछे निगम का सुलग रहा कचरा, लोग हो रहे बीमार, जिम्मेदार कौन, पढ़िए पूरा खबर

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी नगर निगम ने कृष्णा संगीत महाविद्यालय के पीछे जो खैय्या है उसे कचरा डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है रोज शहर भर का सभी प्रकार का सड़ा गला,सुखा गीला कचरा यहां डंप किया जाता है जो काफी लंबे समय से चल रहा है ये डंपिंग यार्ड शहर के बीचो बीच है जहां हजारों लोग बरसो से निवास कर रहे है और जो खैय्यां है वो काफी लंबे समय से खाली पड़ा था जिसे निगम ने गड्डे को पाटने के लिए सरल सुगम रास्ता चुना, सारे शहर की गंदगी यहां लाकर पटकना शुरू किया, यहां तक तो ठीक था लेकिन कुछ समय से यहां रहस्य मय तरीके से आग लगना या चतुराई पूर्वक लगाना शुरू हो चुका है जिससे काफी हानि कारक धुआं निकलता है और लोगो के जन जीवन को प्रभावित कर दिया है जो लोग सांस के मरीज नही थे वो भी अब जद में है शिकायते हजार लेकिन मरू शासन प्रशासन व्यवस्था और मेरी मुर्गी की कोई भी टांग नही वाली तर्ज पर काम चालू है जिससे साफ झलकता है आस पास के लोगो को रहना है तो रहो नही तो चलते बनो ऐसा जान पड़ता है लोग परेशान तो है लेकिन निगम मे सबका काम अटकता है तो कौन बोले ,,दूसरा प्रशासन जो अंधा बहरा सब है और जो हम कर रहे है वही सही है वाली नीति से परेशान है।
लेकिन किसी को तो आवाज उठानी पड़ेगी क्योंकि जान की सुरक्षा का सवाल है अभी कोरोना काल को बीते समय भी नही हुआ है जब लोग इसी सांस की धारा के लिया हर अस्पताल में बिछे पड़े थे और भगवान से अपनी और अपनो की सलामती की दुआ मांग रहे थे शायद शासन प्रशासन भूल गया है इस बिगड़ती व्यवस्था से अगर कोई जान दुविधा में फसती है तो जिम्मेदार कौन ,,,सवाल छोटा है मगर आने वाला परिणाम शायद कोई समझने को तैयार नहीं,,जल्द इस काम चलाऊ व्यवस्था को नही सुधारा गया तो भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम क्यों की सवाल जन की जान हानि का है और सारी राजनीति प्रशासनिक व्यवस्था धरी की धरी रह जायेगी।

Leave a Comment

Notifications