बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला का मामला, पुलिस ने किया एक संदिग्ध आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

दुर्ग। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के लोकल डिब्बे में सफर कर रहा था। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की फोटो, मोबाइल नंबर, और फोन के IMEI नंबर की जानकारी साझा की थी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान राजेंद्र कोड़ोपे के रूप में की, जो डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव का रहने वाला था। इस जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही सक्रिय हो गई थीं और आरोपी की तलाश में जुटी थीं।

आज दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, और जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की टीम उसे रात 8 बजे तक वहां पहुंचने की उम्मीद कर रही है, जिसके बाद आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। यह त्वरित कार्रवाई सैफ अली खान पर हमले की जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाने में मदद कर रही है, और पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही है।

Leave a Comment

Notifications