Dhamtari : थाना दुगली ने दिनकरपुर एवं थाना नगरी ने मोदे में यातायात नियमों की दी जानकारी

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनुविभाग स्तर पर भी सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में ग्राम दिनकरपुर एवं ग्राम मोदे में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित आये ग्रामीणजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि दोपहिया एवं चारपहिया चलाने व बैठने के दौरान हमेशा हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग किया जाना चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटना घटित होने पर गंभीर चोंट लगने की संभावना 70 प्रतिशत कम हो जाती है, एवं 40 प्रतिशत मृत्यु में कमी होती है।

थाना दुगली द्वारा ग्राम दिनकरपुर में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम सरपंच ग्राम प्रमुख एवं जनपद अध्यक्ष तथा गांव एवं ग्रामवासी महिला पुरुष उपस्थित आए एवं बच्चों को भी पढ़ाई के संबंध में जानकारी देने हेतु शिक्षक शिक्षिका अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को अपना मित्र समझ कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग किये जाने के संबंध में चर्चा की गई एवं ग्रामीणों को लूंगी वितरण किया गया।
यातायात सुरक्षा के संबंध मे भी बताया गया की मार्ग में लगे सांकेतिक बोर्ड का पालन करना चाहिए, जिससे यात्रा सुगम व सुरक्षित रहती है, साथ ही सायबर फाड, बढ़ते अपराध की रोकथाम, महिला संबंधी अपराध, नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में बताया गया।

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से थाना दुगली के द्वारा थाना के सामने वाहनों की गति नियंत्रण के लिए ड्रम में रेडियम रिफ्‌लेक्टर टेप लगाकर मुख्य मार्ग में जीग जैग बनाकर लगाया गया है। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकर एवं नगरी थाना स्टॉफ थाना प्रभारी दुगली निरीक्षक श्री टूमन लाल डडसेना, प्रआर.पूरन साहू, प्रआर. सत्येन्द्र दीक्षित, आरक्षक मानक साहू, चालक आरक्षक यीश कुमार टण्डन आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Notifications