रायपुर। आगामी नगर निगम और पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अधिक संगठित और पारदर्शी बनाने के लिए नौ सदस्यीय समितियों के गठन का निर्देश दिया है। यह समितियां प्रत्येक जिले और शहर में चुनाव से जुड़े समन्वय और निर्णय लेने का कार्य करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर इन समितियों के गठन का आदेश जारी किया।