धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। जीजामाता महिला मंडल मराठा समाज द्वारा मकरसंक्रांति के अवसर पर महिलाओं एवम बच्चो के लिए दो दिवसीय विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया । महिला मंडल की अध्यक्ष नीता रणसिंह ने बताया कि प्रारंभ में समाज की वरिष्ठ मातृ शक्तियां विजया पवार , प्रतिभा जाधव , माया जाचक, तृप्ति जाचक द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां तुलजा भवानी ,जीजामाता ,रानी अहिल्याबाई के चित्रों पर माल्यापर्ण किया गया ।
महिला मंडल द्वारा समाज की उपस्थित महिलाओं का हल्दी कुंकुम कर श्रृंगार एवम सुहाग सामग्री भेंट किया गया ।
महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रमो कुर्सी दौड़ में जुली निम्बालकर प्रथम एवम नेहा रणसिंह द्वितीय रही , एक मिनट प्रतियोगिता में नेहा रणसिंह प्रथम तथा दीपाली रणसिंह द्वितीय रही ।सूई धागा दौड़ में संगीता पवार ,रोशनी रणसिंह , रावती बाबर क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,तथा तृतीय रहे ।
इसके पूर्व 12 जनवरी को बच्चो एवम महिलाओं के लिये विविध खेलकूद ,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 1 से 5 वर्ष ग्रुप के दौड़ में क्रमशःरुद्र रणसिंह , अर्थव राज ,सिद्धू जगताप ,केला दौड़ मे अर्थव राज ,रुद्र रणसिंह ,अध्यन पवार, कुर्सी दौड़ मे दिव्यांका पवार ,रुद्र रणसिंह ,अध्यन पवार विजेता रहे ।
6 से 8 वर्ष ग्रुप के दौड़ में राजवर्धन रणसिंह ,अशुतोष चौहान ,अभ्युदय डुकरे ,केला दौड़ में सृष्टि रणसिंह ,अभ्युदय डुकरे ,राजवर्धन रणसिंह तथा कुर्सी दौड़ में अभ्युदय डुकरे ,आराध्या रणसिंह राजवर्धन रणसिंह विजेता रहे । महिलाओं के लिए मटका फोड़ में संगीता पवार विजेता रही ।
कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीलेखा जाधव , सचिव राजेश्री रणसिंह ,सह सचिव स्नेहा देशमुख , कोषाध्यक्ष रोशनी पवार , सदस्यगण मीता गायकवाड़, वन्दना पवार ,सपना रणसिंह ,दिशा पवार , आरती सावंत आदि का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम में वर्षा रणसिंह, सुमित्रा शिंदे , अनिता पवार कविता बाबर ,निधि रणसिंह ,ऋतु जाधव आदि मातृ शक्तिया काफी संख्या में उपस्थित थी । महिला मंडल की अध्यक्ष नीता रणसिंह ने सभी मातृ शक्तियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया ।