Dhamtari : स्वास्थय एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन, 92 व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय और नेत्र का परीक्षण

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के चौबीसवें दिवस आज सारथी दिवस के अवसर में वाहन चालकों के लिए अर्जुनी मोंड़ धमतरी में स्वास्थय एवं नेत्र परीक्षण आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थय विभाग के टीम द्वारा 92 व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय / नेत्र परीक्षण किया गया।

वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया, साथ ही स्वास्थय एवं नेत्र प्रशिक्षण में उपस्थित वाहन चालकों डीपीएस स्कूल के 16 बस चालकों एवं 02 अन्य वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए सारथी दिवस के अवसर पर सुरक्षित और सावधानी से चलने वाली यात्राओं, एवं मेहनत और समर्पण से हमारी यात्रा सुरक्षित एवं सुविधाजनक करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर फूल देकर सम्मानित करते हुए सारथी दिवस की शुभकामनाए दी गई।

डीपीएस स्कूल में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को यातायात नियमों की जानकारी देकर दोपहिया वाहन मे तीन सवारी नही चलने, चालक व पीछे में सवार दोनो व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, नाबालिक को वाहन नही चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाते हुए असुरक्षित ओव्हरटेक नही करने, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन चालन नही करने, सड़क में लगे सिग्नलों, संकेतात्मक, सूचनात्मक चिन्हों का पालन करने के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

थाना केरेगॉव पुलिस प्रआर. शिवसिंह, आर.शक्ति सोरी, राजू भारद्वाज के द्वारा ग्राम उरपुट्टी के मंडई कार्यक्रम में पहुंचकर मंडई घुमने आये ग्रामीणजन को सड़क सुरक्षा का उपाय बताते हुए हेलमेट, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, शराब सेवन कर, रांग साईड, तीन सवारी, मोबाईल फोन का उपयोग करते वाहन नही चलाने, मालयान में सवारी नही बिठाने,नाबालिग बच्चों को वाहन नही देने बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते यातायात संबंधी पाम्पलेट वितरण किया।

Leave a Comment

Notifications