धमतरी। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अब तक पंजीकृत 1 लाख 28 हजार 346 किसानों में से 1 लाख 23 हजार 625 किसानों का कुल 6 लाख 17 हजार 637 मी. टन धान की खरीदी की गई है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीदी की गई धान का मूल्य 1422.25 करोड़ रूपये है, जिसका संबंधित कृषकों को प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों के द्वारा धान के अवैध भण्डारण/परिवहन कर खरीदी केन्द्रों में लाकर विक्रय करने की आशंका मद्देनजर जिले के प्रत्येक विकासखंड में ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। गठित ब्लाक स्तरीय उडनदस्ता दल द्वारा अवैध धान भण्डारण/परिवहन करने वालों के विरुद्ध दिनांक 14 नवम्बर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत लगातार कार्यवाही की गई और 76 प्रकरण दर्ज कर कुल 5307 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल धमतरी द्वारा बलराम ट्रेडिंग कंपनी ग्राम अरौद (ली) संचालक बलराम सिन्हा एवं मां कर्मा माता किराना दुकान, संचालक चन्द्र प्रकाश साहू के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई। जांच में बलराम ट्रेडिंग कंपनी ग्राम अरौद (ली) में 125 कट्टा (50 क्विंटल) एवं मां कर्मा माता किराना दुकान में 40 कट्टा (16 क्विंटल) अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उनके विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 165 कट्टा (66 क्विंटल) अवैध धान जप्त किया गया है।
