धमतरी। दो अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 1550 रूपये नगद एवं दो मोबाईल एवं दो सट्टा पट्टी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली ने दो अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे दो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की है। पुलिस ने आमातालाब रोड़ के पास आम जगह आम जगह पर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते आरोपी नरेश साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से नगदी 550 रुपये , 1 मोबाईल एवं सट्टा पट्टी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इसी प्रकार पुलिस ने कमल विहार कालोनी ओजस्वी अस्पताल के पास सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते आरोपी नवीन रजक को पकड़ा। आरोपी के पास से नगदी 1000 रुपये, 1 नग विवो कंपनी का मोबाईल एवं सट्टा पट्टी जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।