कुरूद। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुरूद नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है। यह निर्णय जिला एवं मंडल चयन समिति की अनुशंसा और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की सहमति के बाद लिया गया।
नगर पंचायत कुरूद से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं नगर पंचायत भखारा से ज्योति हरख जैन, नगर पंचायत मगरलोड से कविता भवानी यादव, नगर पंचायत आमदी से ज्योति मुरलीधर साहू, नगर पंचायत नगरी से बलजीत सतनाम छाबड़ा अध्यक्ष प्रत्याशी होंगी।