धमतरी। पुलिस थाना कुरुद के सहा.उप निरीक्षक सोरी के कार को जलाने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया। दरअसल 2 फरवरी को थाना कुरुद के नारकोटिक्स एवं आर्म्स एक्ट के तीन आरोपियों में से ही दो आरोपी कार जलाने के मामले में आरोपी निकले। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा- 326 (च), 3(5) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार :प्रार्थी सउनि. कमिल चंद सोरी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक फरवरी की रात्रि करीब 2 बजे हुन्डई सेन्ट्रो कार कमांक सीजी 05 एजी 5532 में अज्ञात कारणो से आग लग गई है। रिपोर्ट पर आगजनी क्र० 01/25 कायम कर जांच,विवेचना एवं पतासाजी किया जा रहा था। जॉच के दौरान घटना स्थल तहसील कालोनी कुरूद प्रार्थी के क्वाटर (घर) के सामने लगे सीसीटीव्ही कैमरे एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पास रखे बोतल से ज्वलशील पदार्थ को सेन्ट्रो कार कमांक सीजी 05 एजी 5532 मे डालकर माचिस मारकर अपने एक और साथी के साथ भागते हुये दिखाई दिया। आरोपियों के कृत्य अपराध धारा 306 (च), 3(5) बीएनएस. के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कुरुद में अपराध पंजीबद्ध कर 2 फरवरी को थाना कुरूद के अपराध क्रमांक 44/25 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी टिकेन्द्र साहू, जयप्रकाश साहू और गुलशन साहू का प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपी का हुलिया मिलने से आरोपी से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया। जिसमें आरोपी जयप्रकाश साहू उर्फ गोलू साहू एव गुलशन साहू द्वारा अपने अपने कथन में एक फरवरी को रात्रि करीबन 01.30 बजे घटना स्थल तहसील कालोनी कुरूद प्रार्थी कमिल चंद सोरी के क्वाटर के सामने खडे हुन्डई सेन्ट्रो कार क्र० सीजी 05 एजी 5532 मे पेट्रोल डालकर आग लगाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी गुलशन साहू एवं जयप्रकाश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है ।