Dhamtari : कांग्रेस ने नियुक्त किया नगर निगम चुनाव के लिए सभी वार्डों में प्रभारी

धमतरी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने निगम के शभी वार्डों में प्रभारी नियुक्त किया है। इसमें हाटकेश्वर वार्ड के प्रभारी अम्बर चंद्राकर, चैनसिंग साहू, रानी मिनपाल, शीतलापारा वार्ड के प्रभारी हितेश गंगवीर, अशोक कुर्रे, वीरू महाजन, लाल बगीचा वार्ड के प्रभारी राहूल बख्तानी, प्रवीण साहू, कुलप्रित सिंह आजमानी, महेंद्र साकेत, नागेंद्र साहू बनाए गए है।

इसी तरह सुंदरगंज वार्ड के प्रभारी लक्की जैन, आदिल कुछावा, देवेंद्र देवांगन, सरदार वल्लभभाई वार्ड के प्रभारी लुकेश्वरी साहू, टोपेश्वर देवांगन, बठेना वार्ड के प्रभारी ज्ञानचंद सिन्हा, अर्जुन निर्मलकर, आशुतोष शर्मा, औद्योगिक वार्ड के प्रभारी संतोष साहू, हेमंत जगबेहड़ा, नवागांव वार्ड के प्रभारी सकिल अहमद गुड्डा, दिनेश साहू, सोनू नवरंग, मकेश्वर वार्ड के प्रभारी सलीम तिगाला, अरुण ध्रुव, नमन बंजारे, आमापारा वार्ड के प्रभारी रामु वाधवानी, विजय पटेल, जावेद रजा, महंत घासीदास वार्ड के प्रभारी संजय डागौर, गीतराम सिन्हा, सल्हेवार वार्ड के प्रभारी हकीम। मुकेश नागेश, दीपक गिलहरे को नियुक्त किया गया है।

सदर उत्तर वार्ड के प्रभारी तनवीर कुरैशी, जैनुंदीन रिजवी, अशोक पटेल, ब्राह्मणपारा वार्ड के प्रभारी संदीप वर्मा, रवि देवांगन, कोष्टापारा वार्ड के प्रभारी देवेंद्र देवांगन, कुणाल यादव, नारायण यादव, रुद्रा साहू, जालमपुर वार्ड के प्रभारी ज्योति वाल्मिकी, बिट्टू सिन्हा, कीर्ति सेन, अमित वाल्मिकी, यशवंत पटेल, विंध्यवासिनी वार्ड के प्रभारी यश दुबे, विजय यादव, दानीटोला वार्ड के प्रभारी अनिल कुर्रे, विक्की वाल्मिकी, त्रिलोक साहू, महात्मा गांधी वार्ड के प्रभारी कैलाश सोनकर, हेमलाल निर्मलकर, मिथलेश साहू, महिमासागर वार्ड के प्रभारी सुरेंद्र सोनकर वीरू साहू, रामपुर वार्ड के प्रभारी राजा देवांगन, राजेश दिवान, कैलाश सोनकर, पियूष पांडेय, पुरण सोनी, गोकुलपुर वार्ड के प्रभारी विजय यादव, अमित हल्बा, सदर दक्षिण वार्ड के प्रभारी बाबी पवार, गुड्डा पेंदरिया, भोला खापर्डे, बांसपारा वार्ड के प्रभारी प्रवीण नामदेव, कविता पवार, मराठा पारा वार्ड के प्रभारी सूर्याराव पवार, अलोक जाधव, पोस्ट आफिस वार्ड के प्रभारी राजेश ठाकुर, महेश रजक, सलीम रिजवी, धर्मेंद्र पटेल को बनाया गया है।

बनियापारा वार्ड के प्रभारी ममता शर्मा, घनाराम सोनी, मोटर स्टैंड वार्ड के प्रभारी नरेश जसूजा, ममता शर्मा, जय गिदवानी, रिसाईपारा पूर्व वार्ड के प्रभारी रुपेश राजपुत, शंकर ग्वाल, आदित्य शर्मा, रामसागर पारा वार्ड के प्रभारी गुड्डा दिवान, विभा शर्मा, घनाराम सोनी, नयापारा वार्ड के प्रभारी घनश्याम पटवा, सागर निर्मलकर, टिकरापारा वार्ड के प्रभारी अनुराग मसीह, अम्बेडकर वार्ड के प्रभारी होरीलाल साहू, विक्रांत पवार, तारिक रजा कादरी, सूरज पासवान, सोरिद वार्ड के प्रभारी कुलेश्वर देवांगन, रमेश देवांगन, रामनाथ यादव, जोधापुर वार्ड के प्रभारी कुशल देवांगन, कृष्णा मरकाम, स्वामी विवेकानंद वार्ड के प्रभारी अरविन्द दोषी, होरीलाल साहू, डाकबंग्ला वार्ड के प्रभारी दिनेश रामटेके, गोविन्द साहू, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड के प्रभारी विशाल शर्मा, सुमित जैन, सुभाषनगर वार्ड के प्रभारी नारद राम, गोवर्धन देवांगन, जीतेन्द्र नाग को बनाया गया है।

Leave a Comment

Notifications