धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव हेतु नगर पालिक निगम धमतरी के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया है। जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा, भाजपा नेता देवेंद्र मिश्रा एवं शरद चौबे की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया गया।
भाजपा की तरफ से जारी घोषणा पत्र में जिला अस्पताल का नव निर्माण, हाईटेक नया बस स्टैंड निर्माण, सिहावा चौक से कोलियरी नहर नाका पुल तक, रत्नाबांधा चौक से कॉलेज मोड़ तक, आंबेडकर चौक से गंगरेल तक बीटी रोड निर्माण, धमतरी में ट्रैफिक दबाव कम करने, गुजरती कॉलनी के समीप नहर से ग्राम हरफ़तराई तक रोड का निर्माण, अमृत मिशन के तहत तालाबों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर, औद्योगिक क्षेत्र, महिलाओं के लिए पिंक टायलेट, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, सिटी मॉल, रेलवे स्टेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने, आक्सीजन जोन, नया गार्डन एवं पुराने गर्दन का पुनर्विकास, वार्डों में बिजली की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार का उल्लेख किया गया है।
इसके अतिरिक्त घोषणा पत्र में अतिरिक्त पार्किंग कॉम्प्लेक्स, ऑटो वालों के लिए ऑटो स्टैंड एवं ई रिक्शा चालकों के लिए चार्जिंग स्टेशन, गोल बाजार कॉम्प्लेक्स का नव निर्माण, गंगरेल को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन हब बनाने, योजनाओं एवं मद का सही समय पर क्रियान्वयन, आमातालाब का सौंदर्यीकरण कर वहां मैडिटेशन सेंटर बनाने, निगम से मिलने वाली सुविधाएं का आधुनिकीकरण, नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाने, माय सिटी एप से नगर निगम की सभी सेवाओं एवं अन्य शासकीय सेवाओं को मोबाईल एप के माध्यम से आम जनता को जोड़ने, संपत्ति कर महिलाओं के नाम पर सम्पतियों पर एवं समय पूर्व संपत्ति कर भुगतान करने पर छूट, पुराना बकाया संपत्ति कर का एकमुश्त निपटान की छूट, अवैध कालोनियों को वैध, अवैध कालोनियों के लंबित आवेदनों का एक वर्ष में निराकरण का उल्लेख किया गया है।




