धमतरी जिले के निगम और 5 नगर पंचायतों का चुनाव हुआ पूर्ण,,व्यवस्था शांत तो कही छूट पुट अशांति

Oplus_131072

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता।  धमतरी जिले में नगरीय निकाय चुनाव के शांति पूर्ण निपटने से अधिकारियों ने ली राहत की  सांस  तो कही रही छूट पुट विवाद की स्थिति ,, इनमे बांस पारा,, रीसाई पारा,सुंदरगंज , गर्म रहा मौहोल किसी ने लगाया पैसा वितरण का आरोप तो किसी ने लगाया मारपीट अभ्रदता करने का आरोप फिर बाद में प्रशासन और पुलिसिंग व्यवस्था के समझाने पर शांत रहा मौहोल ,,इनमे कई कर सकते है आगे शिकायत

धमतरी नगर निगम सहित 5 नगर पंचायत का मतदान प्रतिशत 76 % पार रहा तो भखारा सबसे ज्यादा 92% से पार हुआ, इस बार मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया हालाकि कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के बाद चुनावी मैदान में मामला एक तरफा दिख रहा था तो एक अफवाह थी की मतदान काम होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ धमतरी का मतदान प्रतिशत 70% के ऊपर गया उसी प्रकार नगर पंचायतों की बात करे तो नगरी में 70.69% ,आमदी में89.47,कुरूद में 82.66,मगरलोड में 89.43 और भखारा मे सबसे ज्यादा 92.63% मतदान हुआ जो सभी जगह पर्याप्त मतदान की दृष्टि को दर्शाता है,
शाम 5 बजे के बाद सभी मत दान केंद्रों में वोटिंग थमने के बाद  6 बजे मतदान व्यवस्था दल रवाना हो गया धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी जी आखरी तक दल के वापसी तक स्ट्रांग रूम परिसर पर माजूद रही और सभी मत दान दलों का शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी,
सभी नगर निगम छेत्र नगर पंचायत छेत्र के सभी पार्टी गत और निर्दलीय प्रत्याशीयो की किस्मत ईवीएम रूपी पिटारे में बंद है जो 15 फरवरी को खोली जाएगी जिससे पता चलेगा कि जनता ने किसे समझा मुखिया बनने लायक।

Leave a Comment

Notifications