रायपुर…. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष सभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप आफ छत्तीसगढ़ जोन के तत्वाधान में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक वृंदावन मीटिंग हॉल में किया गया है । यह जानकारी मोहनलाल देवांगन ने एक विज्ञप्ति में दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे आकाशवाणी रायपुर के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) पंकज मेश्राम, विशिष्ट अतिथि होंगे आकाशवाणी के सेवानिवृत डायरेक्टर लखन लाल भौर्य, कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण लाहोटी जी करेंगे । कार्यक्रम का संचालन डॉ चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी करेंगे ।
इस अवसर पर आकाशवाणी के प्रशासनिक अधिकारी – रामजी ध्रुव, कार्यक्रम अधिशासी शशि प्रकाश पाण्डेय, सुमिता राय बर्मन व महेन्द्र कुमार साहू, प्रसारण अधिकारी द्वय रमाशंकर व धर्मदीप डोंगरे के साथ ही आकाशवाणी के लोकप्रिय वरिष्ठ उद्घोषक प्रकाश उदय और सेवानिवृत्त वरिष्ठ उद्घोषक संजय पाण्डेय, श्याम वर्मा व अनिल सालोमन उपस्थित रहेंगे ।