धमतरी@विश्वनाथ गुप्ता….नगरीय निकाय चुनावों में जनता ने भाजपा का साथ सब का विकास पर मोहर लगाई है,नगर निगम में महापौर भाजपा प्रत्याशी रामु रोहरा को 34 हजार से ऊपर वोटों से जीताया तो 4 नगर पंचायत में कमल खिलाया और 1 में कांग्रेस विजय रही।
70 भाजपा के पार्षद जीते ,34 पर रहा कांग्रेस कब्जा ,11 जीते निर्दलीय
धमतरी के भाजपा महापौर 38665 के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी जिसे जनता ने वोट दिया वो रही बसपा जिसे मिले 4580 वो,तीसरी में निर्दलीय प्रत्याशी आवेश हाशमी 3630, चौथे पर रहा नोटा जिसे मिला कुल वोट 1789 साथ ही महापौर की दौड़ में शामिल बाकी निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी कुछ जनता का प्यार बटोरा जो क्रमशः महेश रावटे 877,,गगन कुंभकार 797,,महेश साहू 583,, तिलक राज सोनकर 423,,फिरोज खान 304 मत मिले
धमतरी महापौर रामू रोहरा भाजपा से 27 पार्षदों सहित जीत दर्ज की ,8 कांग्रेस,5 निर्दलीय
वही नगर पंचायतो की कहानी यू रही
5 नगर पंचायत में से 4 नगर पंचायत में भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि 1 नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत हुई है. नगर पंचायत आमदी से भाजपा की ज्योति साहू को 2775,वही कांग्रेस की प्रत्याशी को 1613 को वोट मिले है. पार्षदों में भाजपा से 11 कांग्रेस से 4 प्रत्याशी को जीत मिली है. नगर पंचायत भखारा से भाजपा की ज्योति हरख जैन को 3266 मत मिला कांग्रेस की संतोषी निषाद 2627वोट मिले है. पार्षदों में भाजपा से 12 कांग्रेस से 3 प्रत्याशी को जीत मिली है। नगर पंचायत कुरूद से भाजपा की ज्योति भानू चंद्राकर को 4594 जबकि कांग्रेस के तपन चंद्राकर को 4333 वोट मिले है.
पार्षदों में भाजपा से 6, कांग्रेस से 9 प्रत्याशी को जीत मिली है. नगर पंचायत नगरी से भाजपा के बलजीत छाबड़ा को 5326 वही कांग्रेस के पेमन स्वर्णबेर को 2800 वोट मिले है. वही बात करे पार्षदों की तो भाजपा से 11 कांग्रेस से 3 व अन्य 1 प्रत्याशी को जीत मिली है. जबकि मगरलोड नगर पंचायत से कांग्रेस को जीत मिली है जहाँ कांग्रेस के लीलेश सुरेश साहू को 2651 वोट मिले है, भाजपा के कविता भवानी यादव को 1517 वोट मिले है. पार्षदों में भाजपा से 3 कांग्रेस से 7 व अन्य 5 प्रत्याशी को जीत मिली है. मतगणना के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.