धमतरी। देवांगन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक ओंकार साहू और कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहना को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने सत्येंद्र देवांगन को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है।
सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार और वर्तमान में भाजपा की लहर होने के बावजूद समाज ने विपरीत परिस्तिथियों में दिग्गज भाजपा पार्षद को हराकर सत्येंद्र देवांगन को विजयी बनाया है। अत : समाज के नवनिर्वाचित पार्षद को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष गिरीश चंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष जय प्रकाश देवांगन, संगठन सचिव रामचंद देवांगन, महिला मंडल अध्यक्ष खुशबू देवांगन और युवाध्यक्ष कोमल देवांगन शामिल रहे।