ग्राम पंचायत दर्री को मिला युवा सरपंच, हिमांशु शेखर साहू जीते 142 मतों से

SHARE:

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। त्रि स्तरीय चुनाव 2025 प्रथम चरण के प्रचार प्रसार के बाद 17 फरवरी को ग्राम दर्री में शांति पूर्ण मतदान के पश्चात मतों  की गिनती के बाद  हिमांशु शेखर साहू को जीत प्राप्त हुई, हिमांशु शेखर साहू  142 मतों से बढ़त कर  ग्राम में नवनिर्वाचित युवा सरपंच चुने गए .
हिमांशु शेखर साहू  एक सिविल इंजीनियर भी हैं .
 विजयी घोषित के बाद  हिमांशु शेखर साहू ने जीत का श्रेय सभी मतदाताओं एवं अपने कार्यकताओं को दिया. हिमांशु शेखर साहू ने ग्राम के विकास के लिए सभी एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया,
Oplus_131072
हिमांशु शेखर साहू ने बताया कि पूर्व  सरपंच गीतेश्वरी साहु  के प्रयास से बहुत  विकास के कार्य किए है! अब उसी क्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा ,
 युवाओं एवं निर्वाचित पंच के साथ साथ ग्राम विकास समिति के सहयोग से   नई योजनाएं बना कर गांव में जो भी समस्या है उसको निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा . *सुग्घर एवं स्वच्छ दर्री* के  निर्माण की ओर अग्रसर होंगे.

Join us on:

Leave a Comment

और देखें