Dhamtari : इकाई में घटित गंभीर सड़क दुर्घटना के घटना स्थलों का पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग के संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के नेतृत्व में इकाई में गठित गंभीर सड़क दुर्घटना निरीक्षण टीम के द्वारा जिला में घटित हो रही गंभीर सड़क दुर्घटना के घटना स्थल ग्राम चर्रा कृषि महाविद्यालय के पास, सांधा चौक कुरूद, ग्राम कोड़ेबोड़, ग्राम कल्ले मोंड़, अग्रवाल कृषि केन्द्र, दुर्गा मंच, ग्राम हंचलपुर एवं तेलीनसत्ती यात्री प्रतिक्षालय के पास का आज संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेजगति से वाहन चलाने, रांग साईड में वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट के तीन सवारी चलने के साथ ही दुर्घटना स्थल पर सड़क सुरक्षा उपाय की कमी जैसे घटना स्थल में गति नियंत्रण हेतु रंबल ब्रेकर का न होना, सूचनात्मक बोर्ड, चेतावनीपरक बोर्ड, दुर्घटनाजन्य बोर्ड नही लगने के साथ-साथ उक्त स्थानों पर रात्रि में दृश्यता की कमी से दुर्घटना घटित हुई है।

दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग को घटना स्थल में रंबल ब्रेकर लगाने, सूचनात्मक, चेतावनीपरक, दुर्घटनाजन्य स्थल का बोर्ड लगाने एवं ग्राम पंचायतों से समन्वय कर बेहतर दृश्यता के लिए स्ट्रीट लाईट लगाने पत्राचार किया गया है।

उक्त निरीक्षण के दौरान यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू, परिवहन विभाग से उनि.फिरोज कुरैशी,लोक निर्माण विभाग कुरूद से स्थल सहायक श्री हरीश कुमार साहू, रूपेश कुमार साहू, सड़क सुरक्षा सेल से प्रआर. चमन सिंह, आर. ताराचंद बंजारें, हाईवे पेट्रोलिंग 01 से आर. ईश्वर गायकवाड़, शेखर कुंजाम, हाईवे पेट्रोलिंग 03 से आर. दीपक लहरे, ललित साहू उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications