रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में पूर्व आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। वहीं बाकी आरोपी अब भी जेल में बंद हैं।
बता दें कि ईडी की जांच रिपोर्ट और आरोपों के आधार पर एसीबी ने कोयला घोटाला मामले की जांच कार्रवाई में गिरफ्तार किया था। एसीबी ने कोल घोटाला मामले में तीनों के अलावा दीपेश टॉक, राहुल कुमार सिंह,शिव शंकर नाग, हेमंत जायसवाल, चंद्रप्रकाश जायसवाल, संदीप कुमार नायक, रोशन कुमार सिंह, शेख मोइनुद्दीन कुरैशी को भी गिरफ्तार किया था।