धमतरी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति और चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला रखी गई।
इस अवसर पर जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी स्कूल, आंगनवाड़ी, शासकीय विभागों, ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। स्कूल एवं आंगनवाडी के 100 गज के दायरे में कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लघंन पर प्रतिबंध सुनिश्चित करना, येलो लाईन अभियान, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय भवनों एवं कार्यालय को तंबाकू मुक्त करना, प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा धारा 4 और 6 के उल्लंघन के तहत चालानी कार्रवाई, के लिए प्रचार प्रसार के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू.एल. कौशिक और जिला नोडल अधिकारी डॉ. एम.ए. नसीम ने बताया कि जिले में शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने और कोटपा अधिनियम को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामांकित किया जाना है। इसके अलावा सभी विभागों से समन्वय करते हुए लगातार चलानी कार्यवाही करने के बारे में भी कार्यशाला में बताया गया।