Breaking : महासमुंद के पटेवा थाना क्षेत्र के जंगल में लगी आग, हिरण पहुंचा गांव

SHARE:

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुन्द के पटेवा थाना क्षेत्र के जंगल में लगी आग के चलते हिरण पहुंचा गांव।

मूंगई माता स्थित दर्री गांव (झलप) के एक घर मे हिरण घुसा गया घर वालों ने वन विभाग को इस की सूचना दिया गया । पटेवा वन विभाग की टीम ,डायल 112 की मदद से इस जंगली हिरण को जंगल की ओर भगाया ।

Oplus_131072

Join us on:

Leave a Comment