धमतरी। जिले में पर्यटन क्षेत्रों के विस्तार की पहल शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को नगरी विकासखंड के सिहावा स्थित श्रृंगीऋ़षि पर्वत, कर्णेश्वर मंदिर और समीप स्थित महाकुण्ड तथा गणेश घाट का निरीक्षण कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किये जाने वालों कार्यों को देखा। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जिले को पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी।
इसके लिए आवश्यकता है कि इन क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो, ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियां का सामना न करना पड़े। इस दौरान कलेक्टर ने गणेश घाट के सौंदर्यीकरण, महानदी के उद्गम स्थल के आसपास रौशनी हेतु प्रस्ताव तैयार करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थल है, दूरदराज से लोग श्रृंगीऋषि मंदिर और महानदी के उद्गम स्थल को देखने प्रतिदिन आते है, इसके आसपास साफ-सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर मिश्रा ने कर्णेश्वर मंदिर का भी दर्शन किये।