Balod : अग्निवीर थलसेना भर्ती रैली, आनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक

बालोद। भारतीय अग्निवीर थलसेना भर्ती रैली में शामिल होेने आनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय अग्निवीर थलसेना भर्ती अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्नीकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्नीकल एवं अग्निवीर ट्रेडमेन के पदों पर भर्ती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाईन परीक्षा सीईई के समय टाइपिंग टेस्ट देना होगा। ऑनलाईन परीक्षा सीईई जून 2025 के बाद होना संभावित हैं। भर्ती रैली में सम्मिलित होने अभ्यर्थी की अनिवार्य योग्यता 8वीं, 10वीं एवं 12वीं निर्धारित की गई है। भर्ती रैली में शामिल होने आवेदकों को 10 अप्रैल 2025 तक वेबसाईट जाॅईन इंडियन आर्मी डाॅट एनआईसी डाॅट इन में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

Leave a Comment

Notifications